अवैध शराब बेचने पर हो रही है कड़ी निगरानी अवैध शराब के विक्रय  की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग सतर्क ------------
अवैध शराब के विक्रय  की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग सतर्क

-----------

          देवास 09 अप्रैल 2020/ लॉक डाउन के  दौरान मदिरा दुकाने बंद होने से आबकारी विभाग जिला देवास अवैध शराब के विक्रय  की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। ग्राम डबलचौकी में  अवैध मदिरा विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर सहायक आयुक्त आबकारी  देवास श्री विक्रम दीप सांगर  द्वारा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया। जिसने ग्राम डबलचौकी में विश्वसनीय सूचनाएं एकत्रित कर  दरबार ढाबे की विधिवत तलाशी लेने पर  आरोपी सुनील पिता नंदकिशोर  राजपूत निवासी डबलचौकी के कब्जे से अलग-अलग जगह रखी  12 बोतल  पावर  बियर बरामद की।इसके पश्चात ढाबे के पास स्थित एक रिहायशी मकान की तलाशी  लेने पर आरोपी सतीश पिता नंदकिशोर राजपूत निवासी डबलचौकी के कब्जे से प्लास्टिक की केनो में रखे हुए  75 पाव देशी मदिरा प्लेन  के बरामद हुए ।मदिरा को जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर  उनके विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियमब 1915 की धारा 34(1) क  के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्री महेश पटेल,श्री ड़ी पी सिंह,श्री प्रेम यादव आबकारी आरक्षक श्री बालकृष्ण जायसवाल तथा श्री अरविंद जिनवाल सम्मिलित थे।