आपकी सुरक्षा के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है, आप सभी घर में रहे
-------
दबंग महिला पुलिस अधिकारी शैलजा भदौरिया नागरिकों से कर रही है अपील
---------------
जितनी दबंग अधिकारी उतनी ही हृदय में हैं ममता

--------------
देवास 13 अप्रैल 2020/ मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया सहित पूरा देश कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जद्दोजहद में लगा है और इसकी भयावहता के चलते देशभर में लॉकडाउन है। इस लॉक डाउन में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मुस्तैदी से सेवा दे रहे हैं तथा नागरिकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे “आपकी सुरक्षा के लिए हम बाहर हैं, आप अपने घरों में ही रहे”। जिले में लॉक डाउन जारी है, इस लॉक डाउन में जिले की दबंग महिला पुलिस अधिकारी शैलजा भदौरिया अपनी सेवाएं दे रही है।
पुलिस अधिकारी शैलजा भदौरिया द्वारा कोरोना कोविड-19 में एक सजग प्रहरी बन आमजन को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस तथा नागरिकों को मास्क लगाने की समझाईश दे रही हैं एवं ही पुलिस विभाग द्वारा दिए गए अन्य दायित्वों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहीं हैं। वे गरीब एवं जरूरतमंदों को दवाई, राशन, खाद्य सामग्री सहित अन्य सामग्रहियों की भी मदद के लिए तैयार रहती हैं।
जिले में तीन स्थानों पर थाना प्रभारी रही महिला दबंग अधिकारी शैलजा भदौरिया कोरोना वायरस बीमारी के समय आम लोगों की मदद के लिए सभी प्रकार की सहायता के लिए आगे आती है। खासकर गरीबों को खाना दवाई देने के साथ-साथ समय पर उनके उपचार के लिए खुद अपने वाहन से अस्पताल भी ले जाने में पीछे नहीं हटती थाना प्रभारी शैलजा भदौरिया को भारत सरकार ने यूएन मिशन में 2 वर्ष तक विदेश की शांति सेना में भारत सरकार का प्रतिनिधि किया है। उसके साथ-साथ उन्होंने पुलिस की नोकरी में सीआईडी शाखा के साथ-साथ यातायात शाखा, बाल बालमित्र शाखा, विशेष शाखा सहित पुलिस विभाग में 30 वर्षों से सेवाएं दे रही है और वर्तमान कोरोना वायरस की आपदा में भी अपना विशेष योगदान देने में पीछे नहीं है उन्हें इंसान के साथ-साथ पशुओं की भी सेवा में विशेष लगाव है। इस लॉकडाउन में नागरिकों को ध्यान रखती ही हैं। इनके अलावा बेजुबान जानवरों की भी मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं।