अजीत पांडे की रिपोर्
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग निर्देशन व एसडीओपी एस के सिंह के मार्गदर्शन में आज मुखबिर की सूचना पर फरार वारंटी को पकड़ने मे सफलता मिली नगर निरीक्षक श्रीमती प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि मनोज उर्फ डेनी पिता गनेश गढेवाल (27) निवासी ग्राम चांदोन बनखेड़ी जिला होशांगाबाद हाल मुकाम झिरिया मोहल्ला अंबाड़ा के विरुद्ध मारपीट बलवा दहेज प्रताड़ना हत्या का प्रयास करना जैसे संगीन अपराध जुन्नारदेव पुलिस ने दर्ज किये गिरफ्तारी से बचने हेतु अपराधी करीब तीन वर्ष से फरारी काट कर दिल्ली मे सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था जिसका माननीय न्यायालय ने स्थाई ओर गिरफ्तारी वारंट जारी किये पुलिस टीम मे एसआई एकता सोनी,आरक्षक जयप्रकाश, 169 नितेश 236.सागर 901प्रमोद 923 सायबर सेल आरक्षक आदित्य रघुवंशी 542 का सहयोग रहा | वारंटी को पकडकर जेल भेजा गया टीम की सफलता पर पुलिस कप्तान द्वारा फरार वारंटी को पकड़ने वाली टीम को नगद पुरूषकार देने की घोषणा की