जिला सम्मेलन में पंचायती राज की अवधारणा को व्यवहारिक रूप से जमीन पर लाने का लिया संकल्प

जिला सम्मेलन में पंचायती राज की अवधारणा को व्यवहारिक रूप से जमीन पर लाने का लिया संकल्
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कंसाना ने सीएए और एनआरसी के विरूध्द पंचायत स्तर पर कमर कसकर डटकर लड़ने का किया आव्हान
उज्जैन। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा शहर, जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन क्षीरसागर पर पंचायती राज/निकाय जिला सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को हुआ जिसमें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं म.प्र. के प्रभारी जितेंद्र कंसाना ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति अनुसार चौपाल से लेकर ग्राम पंचायत और जिला मुख्यालय तक, हर गली मोहल्ले में पार्टी की पंचायती राज की अवधारणा को व्यवहारिक रूप से जमीन पर लाने का संकल्प दिलाया। साथ ही सीएए और एनआरसी के विरूध्द पंचायत स्तर पर कमर कसकर डटकर लड़ने का आव्हान किया।
पंचायती राज संगठन के देवव्रत यादव एवं नरेन्द्र कछवाय ने बताया कि सम्मेलन संगठन द्वारा आयोजित पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पंच सरपंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, कृषि मंडी डायरेक्टर, जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारी शामिल हुए। सम्मेलन में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, डॉ. बटुकशंकर जोशी, शहर अध्यक्ष महेश सोनी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी, मोहनसिंह चौहान महिदपुर, कैलाश मालवीय तराना, नंदकिशोर पालीवाल माकड़ोन, मथुराप्रसाद यादव बड़नगर, बसंत मालपानी नागदा, राजेशनाथ उन्हेल, संजय वर्मा घटिया, गफ््फार पटेल नरवर, अंतरसिंह पटेल, आत्माराम पटेल चिंतामण जवासिया, अजीतसिंह ठाकुर, आजम शेख, रवि राय, सुंदर मालवीय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल, जितेन्द्र तिलकर, हेमंत सोनोने, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक उदयवाल, रितुराजसिंह चौहान, दीपक मेहरे, सुंदर मालवीय, महिला अध्यक्ष स्वाति सिंह, शोभा श्रीवास्तव, सीता सोनी, सुनीता यादव, सुनील जैन आदि उपस्थित थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया एवं आभार नरेन्द्र कछवाय ने माना।