भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं युवा मंच सत्संग समिति के 26वें  स्वास्थ्य   शिविर  565 मरीजों का परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई

भारत विकास परिषद विक्रमादित्य एवं युवा मंच सत्संग समिति के 26वें  स्वास्थ्य   शिविर  565 मरीजों का परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई


उज्जैन आंनद पंचाल विकास परिषद विक्रमादित्य एवं युवा मंच सत्संग समिति के 26वें  मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 565 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर  निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। स्थानीय अन्नपूर्णा मांटेसरी  स्कुल सान्दिपनी नगर पर आयोजित इस शिविर में 26 लोगों के मोतियाबिंद के  आपरेशन मुरलीधर कृपा सेवा हास्पीटल मक्सी के सहयोग से किये गये जिन्हें निशुल्क चस्में व दवाइयां भी उपलब्ध करवायी । राष्ट्रीय सन्त बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज के पावन सानिध्य एवं पंजाब नैशनल बैंक के मण्डल प्रमुख श्रीप्रेमकुमार जी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता   श्री भगवानजी शर्मा संयोजक समग्र ग्राम विकास मध्य भारत पश्चिम प्रान्त ने की तथा इस अवसर पर विशेष अतिथी श्री राजेन्द्र जी भारतीय पूर्व विधायक उज्जैन व गोकुलदास हास्पीटल इन्दौर के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संजय गोकुलदास थे । अन्य अतिथिगण श्री रवि राय कार्यकारी अध्यक्ष शहर कांग्रेस उज्जैन, पीएनबी  कन्ठाल के मुख्य प्रबंधक श्री सतीश जी गोयल,  वरिष्ठ समाजसेवी हरिसिंह यादव व प्रकाश चित्तोडा थे । उक्त जानकारी देते हुए  श्याम आचार्य एवं कैलाश डागा  ने  बताया कि डा.  जितेंद्र शर्मा, डॉ. सुनील शर्मा,  डॉ. विजय पाटील व डॉ. सी. पी. पाटीदार  के संयोजन में आयोजित इस शिविर मे डॉ. . सुरेश समदानी (चर्म रोग),  डॉ. पिन्केश ड़फरिया (जनरल फिजिसियन),   डॉ. अजय मंडलोई (हड्डी रोग), डॉ. राहुल गुप्ता (शिशु रोग),  डॉ.मीनाक्षी जाटवा (स्त्री रोग) , डॉ.उमेश शुक्ला (आयुष), सुनील शर्मा (पेथलोजी),  कमल पाटीदार (फार्मासिस्ट) आदि   विशेषज्ञ चिकित्सकों का  मार्गदर्शन प्राप्त होने के साथ हि  आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क  दी गई । शिविर संयोजक गोपाल बागरवाल, अर्पित शर्मा एवं अजय रावत ने जानकारी दी  कि भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न ग्रामों एवं पिछडी बस्तियों में इस प्रकार के शिविर आयोजित किये जा रहें  है जिसमें अभी तक  हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले चुके है और इसी कडी मे यह 26वाँ शिविर था । पंजाब नैशनल बैंक कन्ठाल उज्जैन, लायंस क्लब महाकाल एवं  अनंता,  औदिच्य युवा कल्याण समिति, सहज पेथालाजी, संयुक्त ब्राह्मण पारिवार, अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज, अन्नपूर्णा मांटेसरी  स्कूल, ज्ञान वर्षा इंटरनेशनल स्कुल जयवंतपूरखेडा  एवं लियौ क्लब फ्रेंड्स उज्जैन के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में विश्व बैंक कालोनी क्षेत्र  के लोग लाभान्वित हुवे।  अतिथि परिचय ला.  श्याम माहेश्वरी ने व स्वागत भाषण महेश सोनाने ने दिया ।  ला. राजशेखर शर्मा, ला. राकेश शर्मा, किशोरकुमार भाटी, संतोष शर्मा, रामचंद्र राठौड, उमेश शकरगाये, अजय पाण्डे, मुकेश शुक्ला,  कविता राय, श्रीमति गीता रामी, रीना कुशवाह, सुश्री अनीता बागरवाल,  विनोद जोशी, संतोष जोशी, राजू बैरागी, पंकज जोशी, श्याम मेहता, चेतन जोशी,  सुभाष शर्मा, मुकेश पाटीदार, आनंद श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, गोपाल पाठक, श्रीमति माया शर्मा, उमा आचार्य, सरिता पाटीदार, कु.लतिका शर्मा, कु. वारुणी आचार्य, श्रीमति विध्या पाठक,  सुभाष पाठक, जयेश खन्डेलवाल, हेमंत जोशी, पीयुष पण्ड्या, पुष्पेंद्र रावल, रवि ठाकुर, रमेश दुबे, भरत अडवानी, कैलाश बोडाना, डॉ. भगवानसिंह पँवार उज्जैनिया, दिलीप जैन, वीरेंद्र काले, रविन्द्र व्यास, बहादुरसींह राठौड़, महिपालसिंह , महेन्द्रसिह सोलंकी,  कु. वैष्णवी  आचार्य, कु.अवनी पण्ड्या, कु.पायल राठोड़, देवेन्द्र जाट, तरुण सितोले, अंशुल कोठालकर, सागर सक्सेना, रुद्रेश शर्मा, अनिल राठौड़, प्रतीक व्यास  पंजाब नैशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक टी सी बन्शीवल, दीपक चचेरिया, विनोद पिल्लेवार, सुभाष वर्मा का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन  मनोहर परमार ने किया व आभार महेंद्र कटियार ने माना ।


 *गोपाल बागरवाल* 
 *स्वास्थ्य शिविर संयोजक* 
 *श्याम आचार्य*
 *अध्यक्ष*  
*भारतविकास परिषद विक्रमादित्य* 
 *मोब. 9425093543*