*अजीत पांडे की रिपोर्ट। छिंदवाड़ा(चौरई ) भाजपा पूर्व विधायक ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
शुक्रवार को दोपहर अचानक तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से पूरे क्षेत्रों में किसानों की चिंता बढ़ गई है औऱ कुछ ग्रामो में फसलों को भारी नुकसान हुआ है
आज चौरई पूर्व विधायक माननीय श्री पंडित रमेश दुबे जी ने भाजपा नेताओं के साथ तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम समसवाड़ा ,घोड़ावाड़ी, ,खैरीखुर्द,हसनपुर,सीतापार समेत अन्य गांवों में जाकर फसलों और ओला से प्रभावित घरों का निरीक्षण किया और पीड़ितो ने पूर्व विधायक दुबे जी को अपने बीच पाकर अपना दर्द बताया।
पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने पीड़ितो से दर्द साझा करते हुए अपनी एवम् भाजपा संघठन के द्वारा प्रशासनिक प्रयासों की बात कही तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।_
*इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शर्मा जितेन्द्र बब्बी चौरे ,अमित सोनी ,रजनीश गौतम ,अनुराग जैन ,मदन राय ,महेंद्र वर्मा, प्रेम सिंह पटेल ,जगदीश चोबे ,श्याम सिंग ठाकुर ,घनश्याम शर्मा ,मदन ठाकुर ,हरीश ठाकुर ,पंकज राज साहू समेत ग्रामवासी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।*