25 अप्रैल तक  परिजन जेल में बंदियो से नहीं कर सकेंगे  मुलाकात पढ़िए दैनिक अग्नि मशाल के साथ देवास की खबरें

दैनिक अग्नि मशाल के साथ ब्यूरो चीफ दीपक कारपेंटर दैनिक अग्नि मशाल


25 अप्रैल तक  परिजन जेल में बंदियो से नहीं कर सकेंगे  मुलाकात


25 अप्रैल तक  परिजन जेल में बंदियो से नहीं कर सकेंगे  मुलाका
     देवास 29 मार्च 2020/ नोवल कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) बीमारी के सक्रमण को रोकने के लिये भारत सरकार द्वारा समस्त भारत में लॉकडाउन किया गया है । जिसके तारतम्य में महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाए म0प्र0 भोपाल द्वारा जारी निर्देश अनुसार समस्त बंदियो की मुलाकात दिनांक 25 अप्रैल 2020 तक बंद कर दि गई है । इसके एवज में बंदियो के परिजनो को मुलाकात करने हेतु टेलिफोन के माध्यम से इनकमिंग की सुविधा प्रदान की गई है । सब जेल बागली पर इनकमिंग की सुविधा हेतु दूरभाष नम्बर 9406877112 स्थापित किया गया है । यह सुविधा प्रत्येक बंदी को सप्ताह में 02 बार दि जावेगी । जिसका निर्धारित समय 05 मिनिट का रहेगा । टेलिफोन इनकमिंग का समय प्रातः 09 : 00 बजे से दोपहर 01 : 00 बजे तक रहेगा तथा शासकिय अवकाश दिवस में यह सुविधा बंद रहेगी ।