निराश्रित बुजुर्गों को दिये 10-10 किलो गेहूं
जिनका कोई नहीं, न उनके पास राशन कार्ड ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित कर युवा मंच सत्संग समिति द्वारा की जा रही सेव
उज्जैन
। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा सांदीपनि नगर ढांचाभवन में शनिवार को नगरकोट, पीपलीनाका, ढांचा भवन, हीरा मिल की चाल, मालीपुरा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं वितरित किये गये।
समिति अध्यक्ष मनोहर परमार के अनुसार प्रतिमाह की पहली तारीख को समिति द्वारा निराश्रित बुजुर्गों को अन्नदान किया जाता है। ये वे बुजुर्ग हैं जिनका न तो सरकार ने राशन कार्ड बनाया है और न ही इन बुजुर्गों के परिवार में कोई इनका पालन पोषण करने वाला है। परमार ने बताया कि सर्वे कर ऐसे 100 निराश्रित बुजुर्ग चयनित किये गये हैं इनके लिए बाकायदा समिति द्वारा एक कार्ड बनवाया गया है जिस पर प्रतिमाह दिये जाने वाले गेहूं की इंट्री होती है। इसके अलावा समय-समय पर इन बुजुर्गों को कपड़े, कंबल आदि भी प्रदान किये जाते हैं। समिति द्वारा पिछले 16 वर्षों से सतत निराश्रित बुजुर्गों की सेवा की जा रही है। शनिवार को युवा मंच सत्संग समिति के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल बागरवाल, महेश सोनाने, अशोक कपूर, रूपसिंह बुंदेला, मूलचंद राठौर, मुकेश भाटी, पढरीनाथ जैन, महाकाल लायंस के अध्यक्ष कैलाश डागा, पंकज नीमा, प्रवेश नीमा आदि की मौजूदगी में अन्नदान किया गया।