विधायकों ने गौतम को जन्मदिन की बधाई द
उज्जैन। विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार ने विजयसिंह गौतम के जन्मदिन पर ग्राम बच्चूखेड़ा में वीरसिंह राणा, लोकेन्द्र राणा सहित ढोल ढमाकों के साथ पहुँचे। वहाँ पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। तत्पश्चात देशभक्ति के गानों व वाहनों के साथ पानबिहार, कागदी कराड़िया, जयरामपुरा, बांधका, इशाकपुर, निपानिया सुनार, खेड़ी हनुमान, नजरपुर, लवखेड़ी हनुमान, घट्टिया, खेड़ा चेतावल्या, जगोटी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झंडा लेकर पहुँचे। कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। 