पिछड़ा वर्ग के मौलिक अधिकारों पर हमेशा कुठाराघात हुआ है सुरेंद्र साँखला

 


पिछड़ा वर्ग के मौलिक अधिकारों पर हमेशा कुठाराघात हुआ ह


 सुरेंद्र साँखला: उज्जैन मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद पिकप राज्य में पिछड़ा वर्ग के मौलिक अधिकारों के लिए रणनीति बना रही है उज्जैन संभाग में पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद समस्त जिलों में गठन करेगा तहसील स्तर पर भी गठन की प्रक्रिया होगी भोपाल में एक बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है राज्य में आरक्षण के मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया में सहयोग के लिए संस्था ने अधिवक्ता श्री रामेश्वर ठाकुर को नियुक्त किया है जो 27% आरक्षण के समर्थन में न्याय प्रक्रिया में अपनी बात रखेंगे आज उज्जैन के उज्जैनी होटल में आयोजित चिंतन बैठक में राज्य के अनेक जिलों से पिछड़ा वर्ग की समाजों से सामाजिक नेताओं ने हिस्सा लेकर अपनी बात रखी इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर श्री जीपी माली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सांखला ने पिछड़ों के साथ हो रहे सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और आरक्षण के मुद्दे पर बेवजह नौटंकी की राजनीति को सबके सामने रखा वही पूर्व विधायक एवं गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय नेता श्री राजेंद्र भारती भोपाल की महापौर श्रीमती विभा पटेल ऑल इंडिया सैनी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश सैनी लोधी समाज के नेता श्री बहादुर सिंह लोधी कलचुरी समाज के नेता श्रीप्रकाश मालवीय सोंधिया समाज के नेता श्री धीरज सिंह चौहान नामदेव समाज के युवा नेता श्री सचिन नामदेव किरार समाज के श्रीमती कृष्णा चौहान स्वर्णकार समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती भारतीय वर्मा श्री सतीश राठौर श्री दिनेश विश्वकर्मा श्री लखन जमीदार पत्रकार श्री शैलेंद्र कुलमी श्रीमती राखी श्रीवास श्री गोपाल बाग अरवाल श्री सुनील गोयल श्रीमती गीता रामी श्री कैलाश परमार श्री लीलाधर आरतियां श्री सीएल वर्मा श्री कैलाश पटेल श्री शिवनारायण जागीरदार श्री लखन जमीदार श्री धर्मेंद्र चौहान श्री मनोहर परमार सेन श्री अजय नामदेव श्री कुलदीप सिंह नागर श्री गोवर्धन लाल राठौर अशोक राठौर श्री श्याम भंडारी श्री देवव्रत यादव श्री लाखन सिंह श्री यश भारती श्री पीसी हारोड़ श्री पी एल कुशवाहा श्री आजाद चौरसिया श्री दिनेश परमार श्री कैलाश नामदेव श्री गोपाल कृष्ण सैनी श्री लक्ष्मीकांत सैनी श्री ओमप्रकाश चोकसे श्री मांगीलाल डोडिया श्री धनगर यशवंत श्री दुर्गेश वर्मा श्री गजानंद रानी श्री किशोर भाटी डॉक्टर अंतर सिंह चौधरी श्री विशाल पांचाल सहित अनेक समाजों के सामाजिक नेता मौजूद थे सभी ने पिकअप को सशक्त बनाने और पिछड़ा वर्ग की मांगों के लिए संगठन को मजबूत करने पर सहमति दी है