पांचाल समाज मनाएगा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव
अभिषेक, पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा-श्रीराम दरबार की झांकी होगी आकर्षण का आनंद panchal
उज्जैन। पांचाल समाज द्वारा 7 फरवरी शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अभिषेक, पूजन, शोभायात्रा, महाआरती, महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में श्री राम दरबार की झाकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
समाज अध्यक्ष देवनारायण पांचाल एवं विश्वकर्मा जयंती महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष मांगीलाल गोयला ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया। बैठक में युवा मंच अध्यक्ष विशाल पांचाल, भगवान, कांतिलाल, मोहनलाल, चंद्रशेखर देवड़ा, राजेश, हेमंत, राधेश्याम, अनिल, प्रमोद, दिनेश पांचाल सहित समस्त पदाधिकारी, युवा मंच सदस्य उपस्थित थे। सभी ने समाजजनों से आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी समाज के सचिव अरुण पांचाल ने दी।
पांचाल समाज मनाएगा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव अभिषेक, पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा-श्रीराम दरबार की झांकी होगी आकर्षण का केन्द्र