ऑटो वालों की मनमानी एवं ब्लेकमेलिंग से पालक परेशान आरटीओ का नहीं है इस ओर ध्यान

ऑटो वालों की मनमानी एवं ब्लेकमेलिंग से पालक परेशा
सेंटपॉल हायर सेकंडरी स्कूल प्रशासन से बस चलवाने की मांग-जिला प्रशासन ऑटो वालों पर कार्रवाई करे
उज्जैन। आगर रोड़ स्थित सेंटपॉल हायर सेकंडरी स्कूल में संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी और ब्लैकमेलिंग से बच्चों के पालक खासे परेशान हैं, इनके द्वारा ऐन परीक्षा के समय पैसे बढ़ा दिये गये ताकि परिजन मजबूरी में रूपये देने को मजबूर हो जाएं। एसे में पालकों ने जिला प्रशासन तथा स्कूल प्रशासन को पत्र लिखकर स्कूल द्वारा बस संचालित किये जाने की मांग की ताकि बच्चों एवं उनके पालकों को बेवजह परेशानी न उठाना पड़े। 
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑटो वाले एक तो अपने मन से हर साल पैसे बड़ा लेते हैं वहीं परीक्षा के वक्त ऑटों से बच्चों को न ले जाने की ब्लेकमेलिंग करते हैं। ऑटो वालों द्वारा 15 अगस्त, 26 जनवरी को भी यह कहकर बच्चों को नहीं लाया जाता कि आज छुट्टी है। ऐसे में कई बच्चे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से वंचित रह जाते हैं। महीने में 2-4 बार कभी परिवार में शादी, कभी गमी के नाम पर छुट्टी मनाते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। जिला प्रशासन के साथ ही प्रिंसिपल सिस्टर रोस्ट्रर तथा फादर जैकम को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे में बच्चों के पालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्कूल प्रशासन जल्द से जल्द बस चलवाये जिससे ऑटो वालों की मनमानी पर लगाम लगे तथा वहां से चलने वाले ऑटों की फिटनेस जांच एवं परमिट चेक किये जाएं।