जागेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या, भंडारा आज

जागेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या, भंडारा आ
उज्जैन। आनंद पांचाल,,,,, जागेश्वर शिव सह मां पार्वतीदेवी ‘वार्षिक विवाह महोत्सव अनुष्ठान’ में जागेश्वर मित्र मंडली द्वारा स्नेह भोज (विशाल भंडारा) एवं भजन संध्या का आयोजन 1 मार्च को शाम 6 बजे से श्री जागेश्वर महादेव मंदिर भाटगली पर किया जाएगा।  
अति प्राचीन जागेश्वर महादेव मंदिर पर हर साल की तरह शिवरात्रि के बाद जागेश्वर महादेव का विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह ठाकुर मित्र मंडली जागेश्वर ग्रुप द्वारा आज 1 मार्च को शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।