गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देवास गेट मेट अमजद नगर निगम के अधिकारियों ने किया सम्मा
सार्वजनिक सुविधाओं के साथ साफ सफाई में भी आया सुधार
उज्जैन:- गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर निगम में आयोजित सफाई कर्मियों में मैं अमजद का देवास गेट की साफ-सफाई को देखते हुए सम्मान किया गया साल की शुरुआत के साथ ही देवास गेट बस स्टैंड की साफ सफाई में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है इस वर्ष निगम द्वारा तैयार स्वच्छता सर्वे में देवास गेट बस स्टैंड को तीसरा स्थान से नवाजा गया था। इसके बाद से ही देवास गेट बस स्टैंड की दुर्दशा ने एक नई दिशा ले ली है। इस बात का अंदाजा यहां हो रही नियमित साफ सफाई को देखकर लगाया जा सकता है।
ये मिल रही है सुविधा- अब महिला यात्रियों के लिए एक व्यवस्थित प्रतीक्षालय है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की भी 24 घंटे ड्यूटी लग रही है। तो वही नि:शुल्क सार्वजनिक शौचालय की भी पहले की तुलना में एक बेहतर तस्वीर देखने को मिली। जब इस संबंध में बस स्टैंड के सफाई ठेकेदार अमजद से बात की गई तो उन्होंने कहा की मेरा तो हमेशा ही यह प्रयास रहता है कि बस स्टैंड पर कभी भी गंदगी न हो, मैं ओर मेरी टीम मिलकर आने वाले दिनों में स्वच्छ्ता की दृष्टि से जल्द ही देवास गेट बस स्टैंड शहर के अन्य बस स्टैंड से अलग रूप देंगे।