दिल्ली में 46 सीट जीतेगी केजरीवाल सरकार दिल्ली से पधारे राजकुमार ज्योतिष ने की भविष्यवाणीदो दिवसीय अ.भा. ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड महा सम्मेलन का शुभारंभ
दो दिवसीय अ.भा. ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड महा सम्मेलन का शुभारं

 


उज्जैन, दैनिक अग्निमशल माँ  नर्मदा ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र उज्जैन द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष एवं महासम्मेलन का शुभारंभ भारत माता मंदिर, माधव सेवा न्यास में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण शर्मा के करकमलों से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

 

इस अवसर पर इंदौर के रामचन्द्र शर्मा वैदिक, नीमच से पधारे पंचांगकर्ता ज्योतिषाचार्य भागीरथ जोशी ने उच्च व नीच ग्रह पर विचार रखे। विशेष अतिथि विधायक पारस जैन व योगेन्द्र महंत इंदौर ने भी अपने विचार रखे।

 

 

कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती रेखा लोकेन्द्र मेहता व संयोजक ज्योतिषाचार्य पं. सर्वेश्वर शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजक द्वारा स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

 

" alt="" aria-hidden="true" />संचालन प्रभारी पं. राहुल भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, पं. रामचन्द्र शर्मा, आनंद भाया, रेखा मेहता, पं. सर्वेश्वर शर्मा, पं. योगेन्द्र महंत, जितेन्द्र गुप्ता, अर्जुनसिंह, राहुल भारद्वाज, डॉ. विशाल शुक्ला, डिंपल शर्मा , भारती वर्मा , ओ पी बक्शी आदि उपस्थित थे।