बसंत पंचमी पर 28 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
उज्जैन। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढाबला रेहवारी सरपंच मुकेश पटेल के नेतृत्व में बसंत पंचमी पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
अध्यक्ष ओमप्रकाश एवं सचिव कैलाश परमार के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामलाल मालवीय, विधायक महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रशासक अजीतसिंह ठाकुर मौजूद रहे। विशेष अतिथि म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव थे तथा अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने की। पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित विवाह समारोह वैदिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुए। दामोदर वंशीय जूना दर्जी समाज की सम्मेलन में विशेष भागीदारी रही तथा समाज की ओर से दुल्हा दुल्हन को उपहार स्वरूप फ्रीज, गोदरेज की अलमारी, पलंग पेटी, 21 बर्तन सहित 5-5 रकम कन्या को प्रदान की गई।
उज्जैन जनपद का पहला निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न