उज्जैन जनपद का पहला निःशुल्क विवाह सम्मेलन 30 जनवरी को

उज्जैन ग्राम पंचायत का पहला निःशुल्क विवाह सम्मेलन 30 जनवरी को
उज्जैन. दैनिक अग्निमशाल न्यूज़ ग्राम पंचायत ढाबला रेहवारी की ओर से उज्जैन जनपद का प्रथम आयोजन 30 जनवरी को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत किया जा रहा है. सम्मेलन में शामिल कन्याओं को माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की ओर से 48000 का चेक और सरपंच श्री मुकेश पटेल की ओर से उपहार दिये जायेगे. ग्राम पंचायत सरपंच श्री मुकेश पटेल व सचिव मुकेश लिंबावत ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ग्राम पंचायत ढाबला रेहवारी कार्यालय कालिया देह मोड आगर रोड पर संपर्क कर अपने फार्म जमा करवाएं. यह जानकारी ग्राम पंचायत के सह सचिव राहुल सोलंकी  ने दी.