स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डॉ. गर्ग सम्मानि
उज्जैन। दैनिक अग्निमशाल न्यूज़ नगर निगम द्वारा आनंद भवन वेदनगर में आयोजित स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शहर से करीब 100 वरिष्ठ नागरिकों ने भागीदारी की। जिसमें डॉ. विमलकुमार गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. गर्ग को नगर निगम के उपायुक्त सुनील शाह, पार्षद संतोष व्यास, जिला पंचायत आनंद विभाग के पीएल डाबरे, डॉ. प्रवीण जोशी ने सम्मानित किया।
स्वच्छता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डॉ. गर्ग सम्मानित