सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज

सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज


ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश दौरे पर थे।






 


सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज









इंदौर. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सियासी अटकलों का दौर जारी है। कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बीच इंदौर में मुलाकात हुई। इस दौरान कमलनाथ सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से एमपी की सियासी गलियों में अटकलें तेज हो गई हैं। ये मुलाकात उस समय हुई जब गोपाल भार्गव ने दावा किया था कि मध्यप्रदेश में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा।





सत्ता परिवर्तन का दावा करने के बाद सिंधिया से मिले भार्गव, दोनों के बीच लंबी चर्चा, सियासी अटकलें तेज

एयरपोर्ट में हुई मुलाकात


ज्योतिरादित्य सिंधिया और गोपाल भार्गव की मुलाकात इंदौर एयरपोर्ट पर हुई। इस दौरान कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश की सियासत के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात को मध्यप्रदेश की सियासी अटकलों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी गुटों के नेता से मुलाकात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वो विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं।



भार्गव ने ट्वीट कर दी जानकारी


गोपाल भार्गव ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट कर दी। हालांकि सिंधिया ने मुलाकात का अपने सोशल मीडिया में कोई जिक्र नहीं किया है। गोपाल भार्गव ने लिखा- इंदौर प्रवास के दौरान देवी अहिल्या विमानतल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट एवं प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। बता दें कि जेपी नड्डा की ताजपोशी में शामिल होने के लिए गोपाल भार्गव दिल्ली जा रहे थे इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।