प्रजापति समाज के परिचय सम्मेलन में 150 से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिच
हनुमानगढ़ी पर लगा देश, प्रदेश एवं विभिन्न अंचलों से प्रजापति समाजजनों का महाकुंभ
उज्जैन। दैनिक अग्निमशाल न्यूज़ प्रजापति समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के वैवाहिक संबंधों हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन हनुमानगढ़ी बडनगर रोड पर किया गया। जिसमें 150 से अधिक युवक एवं युवतियों ने मंच से जीवनसाथी के चयन हेतु अपना परिचय दिया।
प्रजापति चौरासी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अशोक प्रजापत ने बताया कि इस अवसर पर म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति के सुपुत्र नीर प्रजापति, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राज्यसभा डॉ. सत्यनारायण जटिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक पारसचंद्र जैन, बडनगर विधायक मुरली मोरवाल, भोपाल पूर्व मंत्री रामदयाल प्रजापति, युवा कांग्रेस नेता चेतन प्रेमनारायण यादव आदि ने उपस्थित समाजजनों को मार्गदर्शन प्रदान किया। महापौर मीना जोनवाल का सम्मान कमला रामचंद्र प्रजापत, बेबी गोकुलचंद्र प्रजापत माधुरी प्रजापत, विनिता प्रजापति, पूजा प्रजापति कवियत्री एवं रेखा विजय लोभाने द्वारा शाल एवं माला पहनाकर किया गया। कमला प्रजापत ने बताया की समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रजापति चौरासी संघ निरंतर प्रयास करता रहता है जिसमें प्रतिवर्ष शीतला सप्तमी महोत्सव में समाज की मातृशक्तियों को सम्मानित किया जाता हैं। समाज की महिला शक्ति निरंतर अपनी भागीदारी सामाजिक कार्यो में बढ़ा रही हैं।
कार्यक्रम संयोजक किशोर प्रजापत तनोडियावालो ने बताया कि प्रजापति समाज की आराध्य मां श्री यादे माता की 108 दीपों से महाआरती की गई। साथ ही अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। परिचय देने वाले युवक-युवतियों को मॉ श्री यादे की आकर्शक तस्वीर प्रदान की गई। व्यवस्थापक रवि प्रजापत ने बताया की यह प्रजापति समाज का अनूठा कार्यक्रम हैं। म.प्र. के साथ ही राजस्थान, गुजरात एवं झारखण्ड व अन्य राज्य के युवक-युवतियों ने भागीदारी की है एवं खुल कर अपने जीवन साथी में होने वाली विशेषताओं को बताया। इस अवसर पर उपस्थितजनों में मांगीलाल बिलोटिया, बद्रीलाल चावडा, छगनलाल चक्रवर्ती, लीलाधर कुंभकार, रमेश मुन्नालाल, अशोक उदयवाल, भगवानदास प्रजापत, कैलाश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, राधेश्याम बेतडलिया, जीतमल नगरिया, जगदीश नगरिया, सुरेश बिलोटिया, दुलिचंद्र प्रजापत, दुर्गाशंकर प्रजापत, लीलाधर ब्रहम, भैरूलाल नागझिरी, राजेन्द्र लाडूना, दिनेश कुंभकार, सालगराम पटेल, राजू पटेल, रामचंद्र प्रजापत, मोहन रायल, सुरेश पटेल, प्रकाश रूघनाथ, अवंतिलाल बिलोनिया, घनश्याम प्रजापत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समिति के सचिन नगरिया, दुलिचंद्र कवि, शेखर चक्रवर्ती, मुकेश प्रजापत, अशोक प्रजापत, रंजती तनोडिया, सुभाष पटेल, प्रेम खलीफा, मनीष प्रजापत, मनोहर पंडलाय, महेश कचनारा, घनश्याम प्रजापत, समरथ देवलिया, संदीप प्रजापत, पारस बिलोटिया, अजय प्रजापत, नरेन्द्र मंत्री ,मंगल कुंभकार, किशोर प्रजापत, आदित्य प्रजापत, गुलाबचंद्र नगरिया, कमल नंदवाना, रोहित लाडूना, मनोहर सुरासा, जीवन कुंभकार, उपेन्द्र चावडा, अरूण प्रजापत, सुधीर कुंभकार, भैरूलाल प्रजापत, अनिल प्रजापत उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत के अनुसार प्रदेश से पधारे अतिथियों में भोपाल से भवंरलाल प्रजापति, झालावाड से लालचंद्र रेणीवाल प्रसिद्ध उद्योगपति, इंदौर से गेंदालाल भगत, परसराम कैकटिया, जगदीश खंडारे, गिरधारीलाल डोलिया, प्रकाश झीनीवाल, अशोक नगर से गौरेलाल प्रजापति, सेंधवा से मनोहरलाल गोले, झाबुआ से भैरूलाल जाजपर, मेघनगर से पुरूषोत्तम प्रजापति, मंदसौर से रणवीर प्रजापति, दुपाडा से बाबूलाल प्रजापति, नागदा से शिवनारायण प्रजापति, बडनगर से मुकेश मोरवाल, सुसनेर से रोडमल प्रजापत, ब्यावरा से नारायण धर्मेला, रायसेने से कालूराम एवं शंकरलाल चक्रवर्ती, आष्टा से नारायण प्रजापति, सनावद से नानूराम एवं गणेशराम प्रजापति उपस्थित थे।
प्रजापति समाज के परिचय सम्मेलन में 150 से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिचय