महाकाल मंदिर में कोटि तीर्थ कुंड और कोटेश्वर महादेव को दूषित करता ड्रेनेज का पानी

महाकाल मंदिर में कोटि तीर्थ कुंड और कोटेश्वर महादेव को दूषित करता ड्रेनेज का पानी
 उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में स्थित कोटि तीर्थ कुंड जो विभिन्न तीर्थों के पवित्र जल के लिए जाना जाता है बताया जाता है कि हनुमान जी रामचंद्र जी के राज्य अभिषेक के समय विभिन्न नदियों से जल एकत्रित करके लाए थे कुछ देर वह उज्जैन में रुके थे उसी समय उन्होंने इसके जल को कुंड में डाला था तब से ही कुंड कोटि तीर्थ कुंड के नाम से जाना जाता है बाबा महाकाल कि सभी आरती पूजन में इसी कोटि तीर्थ कुंड के जल का उपयोग किया जाता है पर देखरेख के अभाव में यह कुंड प्रदूषित होता दिख रहा है भले ही शासन ने इस कुंड के अंदर ऑक्सीजन फिल्टर लगा दिया हूं पर नित्य इस कुंड में ड्रेनेज लाइन का बदबूदार पानी मिलता हुआ देखा जा सकता है अभी हाल ही में मंदिर के सभागृह को देवास के एक ठेकेदार द्वारा प्राधिकरण के माध्यम से ठेका लेकर निर्माण कार्य किया गया था साल भर में कोटि तीर्थ कुंड सेजल द्वार तक की पूरी पट्टी में कम से कम चार से पांच  जगह बदबूदार पानी का रिसना कोटेश्वर महादेव और कुंड को प्रदूषित कर रहा है एक और जहां शासन ने महाकाल मंदिर को हेरिटेज स्थल घोषित कर रखा है वही निर्माण कार्यों की यह लंगडी व्यवस्था पूर्व में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है एक ऐतिहासिक धरोहर  पर निर्माण कार्य को 1 वर्ष ही बीता है और इतनी जगह से रिसाव इशारा करता है कि कमीशन की जोरदार बंदरबांट हुई है मंदिर प्रशासक व कलेक्टर महोदय को मामले का संज्ञान लेकर ठेकेदार को कार्यवाही के घेरे में लेना चाहिए ज्ञात हो कि बारिश के समय इस सभा स्थल की छात्र भी पानी का लीकेज कर रही है
 इस संबंध में मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत जी से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं कर्मचारी से इस संबंध में रिपोर्ट प्राप्त करूंगा वह आगे कार्यवाही करूंगा ज्ञात हो कि इस संबंध की सूचना पूर्व में सहायक प्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी जी को भी की गई थी वह कार्य करते उसके पूर्व ही उनका स्थानांतरण नागदा कर दिया गया


Popular posts
प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन कल प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन हेतु वृहत्त बैठक का आयोजन
Image
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,पकडाया शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना,बरामद चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरी का मशरूका।
Image