प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन कल प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन हेतु वृहत्त बैठक का आयोजन

प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन कल
प्रजापति चौरासी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन हेतु वृहत्त बैठक का आयोज
उज्जैन। प्रजापति चौरासी संघ द्वारा कल 12 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाले विशाल युवक-युवति परिचय सम्मेलन की तैयारियों को रूप देने के लिए संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम समिति के सदस्यों की एक वृहत्त बैठक का आयोजन कार्यक्रम स्थल हनुमानगढ़ी पर किया गया।
संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बताया की परिचय सम्मेलन में देश एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाजजन उपस्थित होगें एवं विवाह योग्य युवक युवतियों द्वारा पंजीयन उपरांत परिचय दिया जावेगा। इस अवसर पर आमंत्रित प्रजापति समाज के जनप्रतिनिधिगणों जिनमें प्रमुख रूप से म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति, मुरली मोरवाल विधायक बडनगर, पांचूलाल प्रजापति विधायक मंनगवा, राजेश प्रजापति विधायक रीवा, पूर्व माटीकला बोर्ड अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति विधायक सहित जनप्रतिनिधि एवं राजनेतागण जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राज्यसभा डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री विधायक पारसचंद्र जैन, वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, विधायक मोहन यादव, वरिष्ठ नेता डॉ. बटुकशंकर जोशी, महेश परमार, महापौर मीना जोनवाल, युवा नेता चेतन यादव, विधायक रामलाल मालवीय आदि के साथ ही आगन्तुक अतिथिगण एवं समाजसेवीगण इस अवसर पर आमंत्रित किए गए है। कार्यक्रम संयोजक किशोर प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले युवक-युवतियों के लिए मंच एवं परिचय हेतु उत्तम व्यवस्था की गई हैं। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सायंकाल 4 बजे तक क े लिए जारी रहेगा। अतः सभी प्रजापति समाज के बंधुओं से अनुरोध है ंकि उज्जैन की गौरवमयी परम्परा का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का संघ द्वारा निवेदन किया गया हैं। इस अवसर पर उपस्थित जनों में बद्रीलाल चावडा, छगनलाल चक्रवती, जगदीश ताराचंद्र राजेन्द्र लाडूना, राधेश्याम प्रजापत, सुरेश बिलोटिया, दुलिचंद्र एन्डरमैन, दुलिचंद्र कवि, अशोक उदयवाल, अंबाराम पिलियाखाल, दुर्गाशंकर प्रजापत, महेश पंडलाय, मोहन रायल, सूरजमल टेलर, श्याम पटेल, अंनतनारायण प्रजापत, भैरूलाल प्रजापत, रवि प्रजापत, शेखर चक्रवर्ती, विष्णु प्रजापत, दिनेश कुंभकार आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी प्रकाश प्रजापत एवं इले. मिडिया प्रभारी दिनेश कुंभकार ने दी।


Popular posts
वन परिक्षेत्र शाखा हर्रई में विश्व रेंजर दिवस के उपलब्ध पर पौधरोपण किया गया
Image
छिन्दवाड़ा- कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी धराया। (अजीत पांडे की रिपोर्ट)
Image
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,पकडाया शातिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना,बरामद चोरी की मोटरसाइकिल एवं अन्य चोरी का मशरूका।
Image
महाकाल मंदिर में कोटि तीर्थ कुंड और कोटेश्वर महादेव को दूषित करता ड्रेनेज का पानी
Image