एआईएमटीसी के जिलाध्यक्ष बने सौरभ जैन

एआईएमटीसी के जिलाध्यक्ष बने सौरभ 
उज्जैन। Dainik Agni missile news आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस न्यु दिल्ली के उपाध्यक्ष (वेस्ट जौन) विजय कालरा एवं राकेश तिवारी 9 जनवरी को उज्जैन प्रवास पर रहे। यहां प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ज़िला स्तर पर एआईएमटीसी के संगठन हेतु उज्जैन ज़िला अध्यक्ष के पद पर सौरभ जैन, उज्जैन ज़िला उपाध्यक्ष पद पर अरविन्द रामी को मनोनीत किया गया।
इस मौक़े पर महिदपुर से वरिष्ठ सहयोगी कयुम नागौरी भी मौजूद रहे। साथ ही इस अवसर पर उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से अख्तर भाई, देवेन्द्र नीमा, ऋतुराज, आसिफ भाई, मेटाडोर एसोसिएशन से मानसिंग गुर्जर, बाबूलाल शर्मा, संजय रावत, जीतू भाई आदि सदस्य गण उपस्थित रहे