देव दर्शन एवं शोक बैठक दिनांक 11 जनवरी  2020 की शाम 4:30 बजे हरिहर ब्रह्मचर्य आश्रम औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला

अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि उमेश, राजेश, शरद, सुधीर पण्ड्या के पिताजी एवं प्रवीण, प्रभात के काका जी एवं प्रियेश, हिमांशु, देवेश, मयंक, मोहनीश एवं अवनीश के दादाजी श्री सत्यनारायण जी पंड्या का स्वर्गवास आज दिनांक 10-01- 2020 को हो गया है। देव दर्शन एवं शोक बैठक दिनांक 11 जनवरी  2020 की शाम 4:30 बजे हरिहर ब्रह्मचर्य आश्रम औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला कहारवाडी दूगड़ परिसर के सामने रखी गई है। समस्त शोकाकुल परिवार।