दादा पहलवानों से अभी भी डर रही है नगर निगम की सूअर पकड़ने वाली गैंग

दादा पहलवानों से अभी भी डर रही है नगर निगम की सूअर पकड़ने वाली गैंग........उज्जैन स्वच्छ शहर बनाने की नगर निगम की कोशिश को लगातार दादा पहलवान टाइप के सुवर पालक प्रभावित करते दिख रहे हैं उज्जैन की धरोहरों में शामिल शनि मंदिर धर्मशाला के पीछे सूअर स्वच्छ रूप से विचरण करते देखे जा रहे हैं बताया जाता है कि इनका मालिक बदमाश है इसके कारण नगर निगम  हाथ नहीं डाल रही है त्रिवेणी पर होने वाले कार्यक्रमों में यह सूअर सपरिवार भोज का आनंद लेते देखे जा सकते हैं