उज्जैन दैनिक अग्निमशाल न्यूज़
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पिछले दिसंबर माह की 20 तारीख से सुरक्षा की कमान एस आई एस सिक्योरिटी कंपनी ने संभाली है मंगलवार की दोपहर में मंदिर की क्यूआर टीम रिक्शा का गश्त कर रही थी इस दौरान आम श्रद्धालुओं प्रवेश द्वार के पास उनको भगवान महाकाल के फोटो बेचते हुए एक युवक मिला जिसे हटाने के दौरान उसके हाथ के दौरान फोटो नीचे गिर गए जो कि ई रिक्शा पहिए के नीचे कुँचलते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से बाबा महाकाल के इस फोटो को जब श्रद्धालुओं ने ई-रिक्शा के नीचे कुशलता देखा तो कुछ भक्तों ने इसका विरोध भी किया लेकिन इस पर बैठे सुरक्षाकर्मी ्या ई रिक्शा के डाइवर को कोई फर्क नहीं पड़ा अब देखना यह है कि प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करता है