दैनिक अग्निमशाल न्यूज़ उज्जैन कई वर्षों से चले आ रहे बेगमपुरा के सज्जू सट्टा उद्योग पर अंततः पुलिस ने दबिश दी हैरान करने वाली बात यह है पुलिस कप्तान दबंग खिलाफ सक्रियता के बावजूद आखिरी सट्टा उद्योग कैसे बेखौफ चल रहा था ज्ञात हो कि कल दबिश के समय पुलिस ने 40 सटोरियों को लघु उद्योग से गिरफ्तार किया आखिर कैसे यह उद्योग चल रहा था समझ से बाहर है बाकायदा प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के जैसा बाहर सूचना बोर्ड भी लगा हुआ था जिसमें धंधे के संबंध में नियम निर्धारण की पर्ची भी चिपकी हुई थी
मीडिया और पुलिस दोनों को डॉज देता सटोरिया सज्जू
नलिया बाखल क्षेत्र में सज्जू का सट्टा वर्षों से चल रहा है क्षेत्र में कुछ समय पहले तक अन्ना भी अपना हाथ आजमा रहा था तो कॉलोनी वाला राजू भी चुपके चुपके अपने हाथ आजमा रहा था और कुल मिलाकर देखा जाए तो यह भाजपा और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों से जुड़े हुए हैं और फ्लेक्स की शोभा बढ़ाते हैं यहां सबसे आश्चर्यजनक बात यह है लोकतंत्र के सबसे सजग प्रहरी मीडिया और पुलिस दोनों को सज्जू ने अंधा बना रखा था बारीक से बारीक बिंदुओं पर नजर रखने वाली पुलिस और मीडिया आखिर कैसे चुप गई सारे शहर में चर्चा का विषय है पकड़ा के सटोरियों से दबंग एसपी को पूछताछ करना चाहिए कि आखिर इतना खुल्लम खुल्ला खेल कैसे गुप्त रहा क्या पूरे मोहल्ले का इसको समर्थन था या कुछ और था पर पहली नजर में तो मीडिया और पुलिस दोनों को डॉज देने में सज्जू सफल रहा
बरसों से चले आ रहे बेगम बाग मे सज्जू सट्टा उद्योग पर उज्जैन पुलिस की दबिश