अपहरण के आरोप में झूठा फंसाया, परिजनों ने की जांच की मांग

सम्भ्रांत परिवार के युवक को अपहरण के आरोप में झूठा फंसाया, परिजनों ने की जांच की मां
उज्जैन । स्वप्नेश बोराना नामक युवक के अपहरण के आरोप में मेरे पुत्र अंकुश यादव के खिलाफ राजा नाम से देवासगेट पुलिस द्वारा झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था ।
यह बात सखीपुरा निवासी सत्यनारायण यादव ने ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहीं उन्होंने कहा कि स्वप्नेश का अपहरण ऋतुराज होटल देवासगेट से किये जाने की जानकारी समाचार पत्रों में दी गयी है, जबकि होटल एवं आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की जांच करवाई जाये तो मेरा पुत्र अंकुश यादव नजर नहीं आएगा, क्योंकि घटना के समय वह मौजूद नहीं था।
स्वप्नेश के अपहरण के आरोप में पुलिस ने शानू बना, रोशन शर्मा, राजा एवं एक अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जबकि राम चतुर्वेदी के खिलाफ कायमी नहीं की गयी है जो पीले रंग की बाईक पर बैठाकर स्वप्नेश का अपहरण कर ले जाते हुए फुटेज में दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि स्वप्नेश, राम चतुर्वेदी, शानू बना, रोशन शर्मा, आपस में दोस्त है। जबकि मेरे पुत्र अंकुश का किसी से भी कोई संबंध नहीं है। और पूर्व में स्वप्नेश का उसके दोस्तों से डिवाईन वेली पर विवाद हुआ था। डिवाईन वेली पर स्वप्नेश एवं उसके दोस्त सिगरेट बाजी करते है।
इस संबंध में, मैंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कमलेश्वर पटेल को अवगत करवाया था जिस पर उन्होंने डी.जी.पी. भोपाल को मामले में जांच के बारे में लिखा है, साथ ही मैंने इस बाबत पुलिस महानिरीक्षक, एस.पी. उज्जैन थाना प्रभारी देवासगेट को भी आवेदन देकर स्थिति से तत्काल अवगत करवाया है। आपने आगे बताया कि इस समूचे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस नेता गोपाल यादव की अगुवाई में डी.जी.पी. भोपाल से भेंट करने रवाना हो चुके है।
घटना के संबंध में श्री यादव ने कहा कि मेरे पुत्र अंकुश यादव का नाम जबरिया तौर पर अपहरण कांड से जोड़ा गया है जिसे इस प्रकरण से दूरस्थ रखे जाने की आपने मांग दोहराई है। आपने आगे कहा कि अंकुश के दोस्त धर्मेन्द्र मालवीय (नाना) निवासी सूरजनगर से फरियादी स्वप्नेश ने कहा था कि मुझे पैसे की जरूरत है, एक लाख रुपये दे दो मैं राजा का नाम निकलवा दूँगा