आज ग्राम पंचायत झूटावद में नव वर्ष मिलन समारोह एवं ग्राम पंचायत के सचिव का विदाई समारोह कार्यक्रम गोशाला परिसर में संपन्न हुआ

आज ग्राम पंचायत झूटावद में नव वर्ष मिलन समारोह एवं ग्राम पंचायत के सचिव का विदाई समारोह कार्यक्रम गोशाला परिसर में संपन्न हु
-------------------
नव वर्ष के शुभ  अवसर पर ग्राम पंचायत झूटावद  में एक भव्य कार्यक्रम मिलन समारोह रखा गया कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायत झुटावद मे नव निर्माणधिन गोशाला का निरीक्षक जिला पंचायत सदस्य कमल किशोर त्रिवेदी व सभी ग्रामवासियों ने किया व ग्राम पंचायत के सरपंच किशन सिंह तंवर ने बताया कि गोशाला का निमार्ण हम तीन माह में पूर्व कर लेंगे। कार्यक्रम में आसपास के अनेक ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता ग्राम पेटलावद, देवली ,कोयल,इलियाखेड़ी ब्राह्मणखेड़ा,डुंगरिया, अरनिया, सगवाली, तरनोद, पिपलिया भीम महिदपुर रोड के भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे,एवं नववर्ष  मिलान समाहरो रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि कमल किशोर त्रिवेदी जिला पंचायत सदस्य,
 विशेष अतिथि नरेश जी शर्मा पत्रकार ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,ने की इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव राधेश्याम जी शर्मा का स्थानांतरण अन्य पंचायत में होने से उनका विदाई समारोह रखा और ग्राम पंचायत के सरपंच  किशन तंवर द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर हार पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा का भी स्वागत साफा बांधकर स्वागत सरपंच ने किया और विदाई समारोह किया गया सचिव राधेश्याम जी शर्मा द्वारा अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में ग्राम पंचायत झुटावद अनेक निर्माण कार्य एवं  जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई जिससे पूरे ग्रामवासी सचिव राधेश्याम जी शर्मा के कार्यकाल से खुश हैं ओर सभी ग्रामवासियों द्वारा भी राधेश्याम शर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के पश्चात  भोजन  का भी आयोजन किया गया इसी कार्यक्रम में ग्राम के सत्यनारायण जी पोरवाल जो सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक थे उनके द्वारा ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली गई उनका भी ग्राम वासियों द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल किशोर त्रिवेदी ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीओर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को गोशाला निर्माण के लिये शुभकामनाएं व बधाई दी ओर सचिव शर्मा को स्थानांतरण होने पर शुभकामनाएं दी  कार्यक्रम में ग्राम देवली के युवा संजय शर्मा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर संजय शर्मा का पार्टी में स्वागत किया गया  क्षेत्रवासियों एवं सचिव राधेश्याम जी शर्मा एवं सत्यनारायण पोरवाल को शुभकामनाएं व बधाई दी इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच किशन सिंह तंवर पूर्व सरपंच शिवलाल सोलंकी महेश पंड्या दिलीप सेन कुलदीप सिंह देवड़ा महेंद्र सिंह राठौड़ सुमेर सिंह राठौड़ संजय पंड्या चंद्रशेखर पंड्या राकेश पंड्या राजेश पंड्या पवन जोशी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में सागरमल पांचाल शंकर सिह पटेल प्रभु लाल जयसवाल सरवन सिंह पवार प्रेमसिंग राजेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह पटेल  सरवन सिंह पवन सिंह पवार ईश्वर पटेल मानसिंह देवली विष्णु बैरागी सुरेश लोहार जगदीश सोलंकी शुभम टेलर राधेश्याम खंडेलवाल बाबू माली श्याम पांचाल एवं ग्राम वासी उपस्थित थे
 कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के युवा नेता डॉक्टर भगवान सिंह चौहान ने किया चौहान ने किया और आभार ग्राम पंचायत के नवनियुक्त सचिव जितेंद्र सिंह दुधावत ने माना
नोट चित्र मे.........................
1. गौशाला का निरीक्षण करते हुए
2. गौशाला निर्माण  की चर्चा करते हुए
3.नव वर्ष मिलन समारोह मे  अतिथिगण