आचार्यश्री की बात माने कमलनाथ सरकार, अंडा न परोसे मध्यान्ह भोजन में

आचार्यश्री की बात माने कमलनाथ सरकार, अंडा न परोसे मध्यान्ह भोजन मे
उज्जैन। मध्यान्ह भोजन में कांग्रेस सरकार द्वारा बच्चों को अंडा परोसने की योजना का भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने भी विरोध करते हुए आचार्य विद्यासागर महाराज का समर्थन करते हुए कहा है कि अंडे की बजाए सरकार बच्चों को मगज के लड्डू दे। 
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर में आचार्य विद्यासागर महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे थे। जहां आचार्यश्री ने कहा कि अंडा तामसी भोजन होता है, तामसी भोजन बच्चों की बुध्दि को खराब करने वाला होता है। मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को आचार्यश्री की बात मानकर अंडा मध्यान्ह योजना में लागू नहीं करना चाहिये। कांग्रेस सरकार इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करे और जैन आचार्य के साथ भारतीय संस्कृति का मान सम्मान बरकरार रखे।