युवा शायरों ने मनाया, अंतराष्ट्रीय चाय दिवस

युवा शायरों ने मनाया, अंतराष्ट्रीय चाय दिव
युवा शायरों ने मनाया, अंतराष्ट्रीय चाय दिवस अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के मौके पर  शहर के चाय प्रेमियों और युवाओं ने बोल डाल ग्रुप के तत्वाधान में रविवार शाम को नानाखेड़ा स्थित चाय चुस्का बार पर शायरी, रैपिंग, स्टोरी टेलिंग के जरिये सेना और देश की बेटियों के सम्मान में अपनी- अपनी रचनाओं को प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी युवाओं की नई सोच का सम्मान किया। कर्यक्रम का  संचालन  हरिओम शर्मा, भागवत सिसोदिया और श्वेता श्रीवास्तव, हर्षवर्धन सूर्ययवँशी निकेश पाटीदार व बोल डाल  ग्रुप  के सभी सदस्यों औऱ कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में किया गया।