सिर्फ दो सालों में आधा हुआ बीजेपी का साम्राज्य, देखें
केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साम्राज्य पिछले कुछ सालों में सिकुड़ता जा रहा है। महज दो सालों में पार्टी का राज आधा रह गया है। बीजेपी ने पिछले दो साल में कई बड़े राज्य गंवाए हैं। ऐसे किलों की हुकूमत छोड़नी पड़ी है, जहां लंबे समय से उनकी सरकार चल रही थी। ऊपर दिए गए नक्शे में आप देख सकते हैं कि दिसंबर 2017 तक बीजेपी देश के 71 फीसदी हिस्से पर राज कर रही थी लेकिन दिसंबर 2019 में यह घटकर करीब 36 फीसदी रह गया है यानी करीब करीब आधा। अब देश के सिर्फ 36 फीसदी हिस्से में ही बीजेपी का शासन रह गया है।
2014 में बीजेपी की सरकार सिर्फ 7 राज्यों में थी। मोदी लहर के चलते बीजेपी एक के बाद एक राज्य जीतती गई। 2015 में वह 13 राज्यों तक पहुंची, 2016 में वह 15 राज्यों तक पहुंची, 2017 में 19 राज्यों तक बीजेपी फैली और 2018 के मध्य तक भाजपा 21 राज्यों में अपना परचम लहराने में सफल हो गई। अब तक कांग्रेस महज 3 राज्यों तक सिमट कर रह गई थी।
ये भी पढ़ें: झारखंड में हेमंत सोरेन को मिला ताज, रघुवर दास का छिना राज
लेकिन 2018 में बीजेपी का ये विजय रथ रुक गया। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य बीजेपी के हाथ से निकल गए। आंध्र प्रदेश में उसने टीडीपी से नाता तोड़ लिया और सरकार से अलग हो गई। जम्मू कश्मीर में भी पार्टी ने पीडीपी से समर्थन वापस लेते हुए सत्ता गंवा दी। इस साल महाराष्ट्र और झारखंड भी उसके हाथ से फिसल गए। झारखंड चुनाव परिणाम में क्यों लगा बीजेपी को तगड़ा झटका, ये रही खराब प्रदर्शन की 10 बड़ी वजह