सर्व सेन समाज संगठन का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल
पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने दी
उज्जैन।(आनंद पांचाल) सर्व सेन समाज संगठन उज्जैन का 8वाँ युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसंबर को प्रेम छाया परिसर पर आयोजित किया जा रहा है। प्रात: 10 बजे से आयोजित इस परिचय सम्मेलन में देशभर के सेन समाज के युवक-युवतियां व परिजन भाग लेंगे। इस आशय को लेकर सर्व सेन समाज संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को कोठी रोड स्थित तरणताल स्थित प्रेस क्लब भवन पर पत्रकार वार्ता आयोजित की। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्र सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा वर्ष 2012 से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रतिवर्ष इस आयोजन में युवक-युवतियां अपने लिए बेहतर जीवन साथी का चयन करते हैं। इस वर्ष भी यह भी आयोजन समाजजनों के सहयोग से 25 दिसंबर को प्रेमछाया परिसर में आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के लिए प्रकाशित पत्रिका में करीब 400 विवाह योग्य युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं, जिनका प्रकाशन इसमें किया जा रहा है। कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें दिव्यांग युवक-युवतियों व परित्यक्ताओं की प्रवेशिका नि:शुल्क है। इस आयोजन में करीब 2500 समाजजन देशभर से आएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान संरक्षक सुरेन्द्र सेन, कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र सेन, अध्यक्ष कन्हैयालाल सेन, सचिव राजेन्द्र कश्यप, कोषाध्यक्ष मंगेश कश्यप, सह सचिव नितिन सेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
सर्व सेन समाज संगठन का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल पत्रकार वार्ता में पदाधिकारियों ने दी