मध्य प्रदेश के एक युवक को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद सबके सामने यह जाहिर किया कि उसकी मौत सांप के कांटे जाने से हुई है। पुलिस के मुताबिक युवक ने वह सांप राजस्थान से खरीदा था। इस जुर्म में साथ देने के लिए पुलिस ने युवक के पिता और बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर का रहने वाला 36 वर्षीय अमितेश पेटरिया दिल्ली के एक प्राइवेट बैंक में जॉब किया करता था। लेकिन नवंबर में वह जॉब से इस्तीफा देकर घर वापस आ गया था। उनके पिता ओमप्रकाश पेटरिया मध्य प्रदेश सरकार में जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद से रिटायर हैं।
कनादिया पुलिस स्टेशन प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया- 'हमें यशवंतराव अस्पताल से सूचना मिली थी कि रविवार की सुबह संचार नगर एक्सटेंशन के रहने वाले अमितेश अपनी पत्नी शिवानी पेटरिया को लेकर आए थे जो कि मर चुकी थी। अमितेश ने अस्पताल के स्टाफ के बताया कि सांप के कांटने के कारण उसकी मौत हो गई है। जब हम उसके घर गए तो हमें वहां मरा हुआ एक सांप मिला। लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ कि पत्नी की मौत दम घुटने से हुई थी। जब सख्ती से पूछताछ हुई तो अमितेश ने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि कैसे उसने अपनी बहन और पिता के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की।'
रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसने अपने पड़ोसी को भी बुलाया और अपना बनाया मनगढ़त दृश्य दिखाया। पड़ोसी को उसने बताया कि उसकी पत्नी को सांप ने कांट लिया है। और उसने डंडे से उस सांप को मार दिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो तीन सालों से पत्नी और पति के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। इसलिए अमितेश ने पत्नी की हत्या की साजिश रची।