पहली बार निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मातृशक्ति द्वारा करवाया जाएगा 500 कन्याओं का विवाह
सर्वजाति कन्यादान सम्मेलन के रूप में होग महोत्सव
सिंहस्थ में हुए घोटालों का पर्दाफाश होना चाहिये- स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा
उज्जैन। वर्ष 2020 में अप्रैल माह में अक्षय तृतीया को महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी माताजी द्वारा अवंतिका नगरी में 500 कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। यह विवाह समारोह सर्वजाति कन्यादान सम्मेलन के रूप में होगा।
उक्त बात कांग्रेस के धर्मगुरू राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा महाराज ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही। स्वामी वैराग्यनंद मिर्ची बाबा ने कहा कि मंगलनाथ रोड़ स्थित चंद्रनागेश्वर मंदिर मंगलनाथ रोड़ पर की महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी माताजी द्वारा अवंतिका नगरी में 500 कन्याओं का विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। संत समाज में पहली बार निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मातृशक्ति द्वारा किये जाने वाले इस आयोजन में समाज भी इसमें उनके साथ जुड़े, सरकार भी साथ दें, यहां के वरिष्ठ संतजन को भी साथ देना चाहिये। कन्या विवाह के लिए सबसे बड़ी बात है कि यह सर्वजाति कन्यादान सम्मेलन होगा जिसमें सभी जाति की कन्याओं का विवाह होगा। इस आयोजन में देशभर के महात्मा शामिल होंगे। वैराग्यनंद मिर्ची बाबा ने कहा कि उज्जैन वह पावन नगरी है जहां भगवान कृष्ण ने विद्याध्यन किया जहां सदियों की परंपराओं को लेकर कुंभ मनाया जाता हो 2016 में यहां कुंभ मनाया गया, पावन पर्व पर सभी संतों ने स्नान किया। एक दृष्टि उस पर भी डालेंगे उस कुंभ के दरमियान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का कार्यकाल था, बातें भी हुई चर्चाएं भी हुईं कई महात्माओं को आश्वासन दिलाये गये थे जो नुकसान समस्याएं हुई पूरा करेंगे लेकिन वह पूरे होने की बात तो वहीं रह गई, बात यह उठना चाहिये कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जो कहीं-कहीं संतों पर भी ठप्पा लगाना चाहते हैं कि कौन पाखंडी है, कौन सही है, यह तय करने का अधिकार शिवराजसिंह चौहान को नहीं, संत जन्म से होता है, जो सच्चाई कह सके वह संत, संत भारत का आईना है, ज्यों की त्यों कह देता है। एक मटका 50 रूपये का आता था, उसकी कीमत सिंहस्थ में 900 रूपये लगाई गई, नाश्ते की प्लेट 100 रूपये की आती थी उसका 1000 लगाया गया, कितना बड़ा घोटाला हुआ शिवराज सरकार में। वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ इस घोटाले की जांच करवाएं और जांच करवाने के बाद दोषियों को सजा भी दिलवाएं। इस घोटाले का पर्दाफाश होना चाहिये। वर्तमान में मंत्री मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सारे संतों को पट्टा देंगे जो सदियों से रह रहे हैं। उनके पट्टे परमानेंट करवाएं जाएं। हमारी आस्था का केन्द्र क्षिप्रा है, भारत के सभी प्राणियों का केन्द्र क्षिप्रा, महाकाल, हरसिध्दि, गढ़कालिका जैसे अवंतिका के तीर्थ हैं इन पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिये क्योंकि यहां के मालिका देवाधिदेव महाकाल हैं। स्वामीजी ने कन्या विवाह के लिए सभी से अनुरोध और प्रार्थना की है कि मंदाकिनी पुरी माताजी की अध्यक्षता में होने वाले इस विवाह समारोह में सभी सहयोग करें।
पहली बार निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मातृशक्ति द्वारा करवाया जाएगा 500 कन्याओं का विवाह सर्वजाति कन्यादान सम्मेलन के रूप में होगा