नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत टावर चौराहे पर भव्य रूप

नगर पालिका निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत टावर चौराहे पर भव्य रूप में "जुनून"स्वछता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न संस्थाओ का स्वछता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन,  महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र वशिष्ठ ,आयुक्त श्री शितिज सिंघल, जोन अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश सोनी ,अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक,उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागडे, श्री योगेंद्र पटेल ,श्री संजेश गुप्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफ़ाई कर्मियों को भी सम्मानित  किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी नागरिकों द्वारा उज्जैन शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पुन नंबर वन बनाए रखने हेतु स्वच्छता की शपथ ली गई।