365 दिन में 365 वादे पूरे करने वाली देश की पहली जन हितेषी सरकार राजानी।। देवास= प्रदेश की कमलनाथ जी की सरकार के सफलतम के 1 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मुख्य अतिथि में 101 कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ जी की सरकार ऐसी जन हितेषी सरकार है जिसने अपने 1 वर्ष के 365 दिन के कार्यकाल में 365 वादे पूरे किए हैं। वही वचन पत्र में किये एक एक वादे यह सरकार पूरे करेगी। पूरा 1 वर्ष जन आकांक्षाओं के अनुकूल रहा है। प्रदेश में हर तबके के लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी एवं उनकी सरकार ने ऐसे फैसले लिए हैं जिससे उनको लाभ हो फिर बात चाहे माता बहनों की हो युवा साथीयो की हो व्यापारी की हो या अन्य वर्ग की सभी को लाभ हुआ है ।इस अवसर पर में आप सभी को बधाई देता हूं ।इसी के साथ चिकित्सालय में फलों का वितरण भी किया गया ।इस अवसर पर सी एम एचओ डॉक्टर सक्सेना आर एमओ डॉ कौशल कांग्रेस नेता शौकत हुसैन सुधीर शर्मा नजर शेख भागीरथ पहलवान सुरेश बारोड इम्तियाज शेख भल्लू हाफिज घोसी संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख राहुल पवार निलेश वर्मा उमेश गवली मुकेश शर्मा सतीश पुजारी श्रीमती रश्मि शुक्ला संगीता राठौर हरीश देवलिया यूनुस मेव मनोज सांगते सलीम पठान पवन शुक्ला पोपसिंह परिहार चंद्रपाल सिंह सोलंकी अजय कोलते डॉक्टर मंसूर शेख
प्रतीक शास्त्री संजय गोठानी संजय रैकवार प्रमोद सुमन मयंक उपाध्याय आदित्य दुबेदीपेश हरोडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों उपस्थित थे ।