कार्तिक मेले का समापन हुआ
उज्जैन :( आनंद पांचाल)    नगर निगम की और से आयोजित ३० दिवसीय कार्तिक मेले का समापन एवम् पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

     समारोह में श्री इकबाल सिंह गांधी, एम आई सी सदस्य श्रीमती नीलू रानी खत्री, श्रीमती गीता चौधरी, डॉ योगेश्वरी राठौड़, ज़ोन अध्यक्ष श्री बुद्धि प्रकाश सोनी, नेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोशी, पार्षद रिंकू बैलानी, लीला वर्मा, संजय कोरठ, सपना सांखला, प्रमिला मीणा, सारिका वाघेला, निशा सेंगर, अनीता राठौड़, शैफाली राव के साथ ही श्री रजत मेहता, श्री विजय अग्रवाल अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। 

       समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री पारस जैन ने कहा कि महापौर के नेतृत्व में शहर में बड़े अच्छे कार्य हुए हैं, मैं चाहूंगा कि आगामी वर्ष मेले में नई दुकानें आवंटित की जाएं और मेले के स्वरूप को और बेहतर किया जाए। 

      महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि पार्षदों की समितियों और अधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है जिसके फल स्वरूप एक सफल मेला आयोजित हो सका। हमारा प्रयास होगा अगले बजट में मेले के लिए और अधिक राशि का प्रावधान करें और मेले के आकर्षण में वृद्धि सुनिश्चित करें। हम अपने नगर और नागरिकों के लिए समर्पित हो कर सेवा करते रहेंगे।

         समारोह में कार्तिक मेले के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, श्रेष्ठ दुकानदारों, झूला चक्री वालों, पत्रकारों और निगम अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।  

        आरंभ में अतिथियों का स्वागत माननीय पार्षद गण के साथ ही प्रभारी आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री सुनील शाह, संजेश गुप्ता, योगेन्द्र पटेल ने किया। 

 *पत्रकारों का विशेष सम्मान और आभार*  

      समारोह का संचालन करते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अहमद रईस निज़ामी ने मेले की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही उल्लेखित किया कि जो पत्रकार उपस्थित नहीं हो सके हैं हम उनकी सकारात्मक भूमिका की सराहना करते हुए सभी पत्रकारों के आभारी हैं।

*राज संगते बने उज्जैन संभाग केसरी*

*रूचि नामदेव बनी महिला महापौर केसरी*

*संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन*

उज्जैन : नगर निगम द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारस जैन निगम अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत के आतिथ्य में हुआ

समिति संरक्षक डॉक्टर योगेश्वरी राठौर संयोजक श्री संजय कोरट द्वारा बताया गया कि मंगलवार को आयोजित पुरुष ओपन वर्ग के फाइनल मुकाबले में राज सांगते द्वारा शाद मसूरी को हरा कर उज्जैन संभाग केसरी का खिताब प्राप्त किया इसी के साथ ही रूचि नामदेव द्वारा महिला महापुर केसरी का खिताब प्राप्त किया गया

अतिथियों द्वारा राज सांगते को 11011 नगद एवं उज्जैन संभाग केसरी के खिताब से नवाजा उपविजेता रहे श्री शाद मंसूरी को ₹3100 नगद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया महिला महापौर केसरी बनी रुचि नामदेव को 5100 नगद एवं महापौर केसरी के खिताब से नवाजा गया।