दुष्कर्म के बाद दरिंदगी: गोरखपुर में भी हुए थे उन्नाव जैसे 5 कांड, एक ने बेटी का सिर धड़ काटा






दुष्कर्म के बाद युवती से हैवानियत, इस हालत में शव देख सिहर गई पुलिस





नवंबर 2017 में दरिंदों ने एक लड़की के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी थीं। शव को देखकर पुलिस भी सकते में आ गई। घटना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की है। गोला थाना इलाके में चीनी मिल रोड पर असिलाभार पेट्रोल पंप के पास करीब 20 साल की युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश झाड़ी में फेंक दी। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई भी कुछ बता नहीं पाया। युवती के चेहरे पर दाईं तरफ चोट और गले पर दबाने के निशान मिले। उसने गुलाबी रंग की समीज और सफेद सलवार पहन रखी थी। बाएं हाथ में कलावा भी था।