बैरवा दिवस पर बैरवा समाज निकालेगा विशाल वाहन रैली
1 जनवरी 2020 को संत बालीनाथ की महाआरती शिप्रा आरती की तर्ज पर होग
उज्जैन। बैरवा समाज, उज्जैन द्वारा बैरवा दिवस 31 दिसंबर के उपलक्ष्य में उज्जैन में वाहन रैली का आयोजन किया गया है। 28 दिसंबर को तरणताल स्थित सोसायटी फॉर प्रेस क्लब भवन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजजनों ने यह जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि समाज द्वारा प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को बैरवा दिवस के अवसर पर रैली निकाली जाती है। वाहन रैली बागपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर, उज्जैन से प्रात: 9 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए किशनपुरा स्थित बालाजी मंदिर पर समापन होगा। 31 दिसम्बर बैरवा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने इस रैली में युवा वर्ग को शामिल होने के लिए विशेष रूप से आह्वान किया। रैली के पश्चात सभी समाजजनों के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया है। साथ ही आयोजकों ने रैली में शामिल होने वाले युवाओं से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार का शोर-शराबा या नशा करके इस आयोजन में शामिल न हो। जिन समाजजनों के पास वाहन नहीं है वे भी आयोजन स्थल पर पधारे उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। रैली के पूर्व दि. 29 दिसम्बर को उत्सव समिति द्वारा दोप. 3 बजे से शाम 6 बजे तक महिला संगीत व शाम 7 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात सत्संग का आोजन संत बालीनाथ मंदिर, बागपुरा पर किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में ओ.पी. विश्वप्रेमी, दीपक मेहरे, मदनलाल ललावत, दीनदयाल बड़ोदिया, राजेश जारवाल, सुरेन्द्र मरमट, सुरेन्द्र मेहर, मनोज नागवंशी आदि उपस्थित थे। आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष 2020 के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को संत बालीनाथ की विशाल आरती की जाएगी। इसमें मुख्य आकर्षण यह रहेगा कि यह आरती शिप्रा आरती के तर्ज पर होगी।
बैरवा दिवस पर बैरवा समाज निकालेगा विशाल वाहन रैली 1 जनवरी 2020 को संत बालीनाथ की महाआरती शिप्रा आरती की तर्ज पर होगी