अमृतसर
में मॉल रोड के साथ सटे वाइट एवेन्यू की कोठी नंबर 69 में एक सप्ताह पहले रखे नेपाली दंपती नौकर अपने साथियों की मदद से 17 लाख की नगद राशि सहित एक रिवाल्वर, तीन मोबाइल फोन और इनोवा गाड़ी लूट कर फरार हो गए। आरोपी अलमारी में पड़े लाखों के जेवर भी ले गए हैं। घटना रविवार देर रात 11 बजे की है।
अचानक तीन लोग उसके कमरे में घुस आए। उनके हाथ में तेजधार हथियार थे। आते ही आरोपियों ने उसके व बेटी के बाल पकड़ लिए और तेजधार हथियार दोनों की गर्दन पर रख दिया। आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि शोर मचाया तो मार देंगे। जो कुछ भी है, वह अलमारियों से निकाल दो। उन्होंने अपनी अलमारी में जो रखा था वह उन्हें दे दिया।
इसके बाद आरोपी उन्हें और बेटी को नीचे लेकर आ गए। नीचे आकर उन्होंने देखा कि नेपाली दंपती नौकर हंस रहा था। दंपति ने उन्हें घर की एक-एक अलमारी के बारे में बताया। जहां पापा सो रहे थे, आरोपी उस दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने लगे। दरवाजा नहीं टूटा, लेकिन शोर से पापा उठ गए।
कोठी के मालिक कारोबारी रवि अरोड़ा की बहू ने बताया कि एक हफ्ते पहले घर के कामकाज के लिए रखे नेपाली दंपती ने अपने कुछ साथियों को रात में चुपके से कोठी में प्रवेश करवाया। उस समय परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में थे। रात लगभग 11 बजे वह अपनी बेटी के साथ सो रही थी।
अचानक तीन लोग उसके कमरे में घुस आए। उनके हाथ में तेजधार हथियार थे। आते ही आरोपियों ने उसके व बेटी के बाल पकड़ लिए और तेजधार हथियार दोनों की गर्दन पर रख दिया। आरोपियों ने उन्हें धमकाया कि शोर मचाया तो मार देंगे। जो कुछ भी है, वह अलमारियों से निकाल दो। उन्होंने अपनी अलमारी में जो रखा था वह उन्हें दे दिया।
इसके बाद आरोपी उन्हें और बेटी को नीचे लेकर आ गए। नीचे आकर उन्होंने देखा कि नेपाली दंपती नौकर हंस रहा था। दंपति ने उन्हें घर की एक-एक अलमारी के बारे में बताया। जहां पापा सो रहे थे, आरोपी उस दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करने लगे। दरवाजा नहीं टूटा, लेकिन शोर से पापा उठ गए।