अक्षय तृतीया पर नागचंद्रेश्वर धाम पर होगा विराट कन्यादान

उज्जैन
अक्षय तृतीया पर नागचंद्रेश्वर धाम पर होगा विराट कन्यादा।
उज्जैन भूत भावन भगवान महाकाल की पावन नगरी अवंतिका पुरी में स्थित नागचंद्रेश्वर धाम पर आगामी 26 अप्रैल अक्षय तृतीया के पुनीत अवसर पर भव्य सर्व धर्म जाति समाज बेटियों के कन्यादान का आयोजन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री मंदाकिनी पुरी मां ममतामयी के सानिध्य में संपन्न होने जा रहा है।
इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होकर आपने बताया कि नागचंद्रेश्वर भगवान की प्रेरणा से यह पुनीत कार्य संपन्न होने जा रहा है ।इसका मुख्य उद्देश्य कन्यादान करना है क्योंकि कन्या दान सबसे बड़ा दान है, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष छटा सर्व धर्म जाति समाज की बेटियों के कन्यादान का आयोजन रखा गया है।
 जीसमें 500 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है ।
पूर्व में सतत पांच आयोजन संपन्न किए गए जिसमें क्रमशः 21 25 45 51 व 101 जुड़े शामिल हुए थे ।आगे आपने बताया कि इस आयोजन में निरंजनी अखाड़े की अखाड़ा परिषद को आमंत्रित करने के साथ ही सभी तेरह अखाड़ों के शंकराचार्य, महामंडलेश्वरों  को भी आमंत्रित किया जा रहा है ।
यह आयोजन धर्मिक होकर राजनीति से हटकर है । हालांकि  अतिथि के रूप में  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जी,एवम मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को भी आमंत्रित किया जाएगा ।सम्मेलन का संपूर्ण खर्च भक्तजनों के आपसी सहयोग से होगा आगे यदि सरकार की कन्यादान योजना के तहत सहयोग मिलता है ,तो सादर आमंत्रित है ।इस पूरे आयोजन को संपन्न करने के लिए समितियों का गठन कर उनको अलग अलग दायित्व सौंपे जाएंगे।