(आनंद पांचाल)उज्जैन ,,,विगत 15 वर्षों से भाजपा के कुशासन में किसान यूरिया संकट से परेशान था किंतु कांग्रेस शासन आते ही यह संकट हल होने लगा है इसी क्रम में उज्जैन जि ले के सैकड़ों किसान तराना विधायक महेश परमार के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे और विधायक महेश परमार ने तत्काल ही किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए कृषि मंत्री माननीय सचिन यादव से चर्चा की और उज्जैन के किसानों की दिक्कतें दूर करने के लिए अनुरोध किया कृषि मंत्री ने तराना विधायक की इस मांग पर तुरंत अमल करते हुए कृषि संचालक को निर्देश प्रदान कर दिए ,,उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला उज्जैन ने इस इस समस्या निराकरण के लिए एक आदेश जारी कर दिया जिसमें रवि सीजन 2019.. 20 में उर्वरक का सुगमता पूर्वक वितरण हो और प्रत्येक किसान को 4 बोरी यूरिया का वितरण किया जाए, इस बाबत आदेश जारी कर दिए इस आदेश के जारी होने के बाद उज्जैन किसान जगत में हर्ष व्याप्त हो गया, जानकारी देते हुए प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने कहा कि तराना के लोकप्रिय विधायक महेश परमार किसानों के प्रति समस्याओं का निराकरण करने हेतु सदा तत्पर रहते हैं और मध्यप्रदेश शासन स्तर पर भी उनकी बात गंभीरता पूर्वक सुनी जाती है तथा मांगों को तत्काल मान लिया जाता है आज जिला पंचायत के समीप विधायक महेश परमार के बंगले पर कई किसान लोग इकट्ठा होकर उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया,, नई यूरिया वितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की किसानों को दिक्कत होने पर संबंधित अधिकारी की शिकायत किसान भाई लोग विधायक महेश परमार से कर सकते हैं..