- संत, पुजारी व पार्षद के सानिध्य में लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
उज्जैन। कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर रविवार को नगर का अनूठा अन्नकूट लगाया गया जिसमें स्वच्छ भारत अभियान की झलक नजर आई। हनुमान जी महाराज ने मंदिर प्रांगण से आशीर्वाद के साथ श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। शृंगार व अन्नकूट की झांकी में स्वच्छता के संदेश पोस्टर-बैनर लगाए गए। पौधों से सजावट और सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग नहीं कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर अतिथि संत अवधेश पुरी महाराज, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, महाकाल मंदिर के पं. महेश पुजारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता सुनील जैन, समाजसेवी पं. दिनेश रावल ने स्वच्छता बनाए रखने के अनुरोध के साथ भक्तों को बूंदी प्रसाद के साथ नि:शुल्क डस्टबिन वितरित किए। अतिथियों का दुपट्टे, श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत श्री वीर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी पं. जस्सु गुरु महाराज, पं. नीलेश गुरु, मंडल के पं. मनोज दुबे, रामेश्वर जोशी, सहदेव शर्मा, सुनील जोशी, राजेश व्यास, संजय शर्मा, पत्रकार प्रबोध पांडे, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा, रिमझिम शर्मा, रोशनी साहू ने आदि ने किया। आरती पुजारी कृष्णा गुरु ने की व पूजन पं. मदन गुरु, संतोष उपाध्याय ने मंत्रोच्चार कर संपन्न कराया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अतिथियों ने मंच से हाथ आगे कर स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई। संचालन नगर में स्वच्छता का प्रचार करने वाली संस्था डिवाइन के सुपरवाइजर मनीष हाड़ा ने किया व आभार वार्ड 22 के नोडल अधिकारी सूरज गुप्ता ने माना। कार्यक्रम में अशोक नीमा, पत्रकार अभीजित दुबे, पं. वीरेंद्र त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।