सोशल मीडिया पर की जाने वाली आपत्तिजनक पोस्टस पर निगरानी रखने के लिए कोर ग्रुप गठित

 उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्रा ने 9 नवंबर को आने वाले अयोध्या फैसले के मद्देनजर सोशल मीडिया पर की जाने वाली आपत्तिजनक पोस्ट की निगरानी रखने के लिए कोर ग्रुप गठित कर दिया  है  ।कोर ग्रुप का प्रभारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेंद्र यादव को बनाया गया है ।कलेक्टर ने आदेश की जारी करने के साथ स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश ,चित्र ,ऑडियो, वीडियो मैसेज पर यह कोर ग्रुप नजर रखेगा एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। कोर ग्रुप में लोक सेवा केंद्र कैसे सुमित शर्मा ,महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसआर सिद्दीकी, जिला  समन्वयक श्री जी एल सोलंकी ,श्री बलराम खारोल ई गवर्नेंस, श्री राजीव गुप्ता सहायक संचालक महिला बाल विकास ,श्री अंकित  बिसेन  जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ,शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री एस के सिन्हा, मैनेजर  ई गवर्नेंस श्रीमती बिंदु , सुश्री रश्मि देशमुख संयुक्त संचालक जनसंपर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर  राजीव शर्मा ,कृषि विभाग के उपसंचालक सीएल कैवड़ा , डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री राजेश एवं उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनेश परमार को नियुक्त किया गया है।*

  अपील  

  सोशल  मीडिया  का  उपयोग  करने  वालो  से  अपील  की  जाती  है कि शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कोई ऐसी जानकारी जो शांति भंग करने वाली हो को किसी भी सोशल मीडिया पर ना डाले। न हीं शेयर करे और नहीं लाइक करे। सोर्से और जानकारी की पुष्टि के बिना आवश्यक जानकारी भी फॉरवर्ड ना करे । प्रशासन व पुलिस का पूरा दल सोशल मीडिया की हर पोस्ट पर नजर रखे हुए है, कोई भी संदिग्ध पोस्ट की जानकारी या पोस्ट प्रशासन के सोशल मीडिया जांच पड़ताल हेतु  गठित  दल के नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र सिंह यादव डी आई ओ एन आई सी के व्हाट्सएप नबर 7000192549 पर  देने  का  कष्ट  करें