श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के कर्मचारियों को प्रोत्‍साहन देने हेतु वर्ष में एक बार  आयोजित होगा श्री महाकालेश्‍वर सेवक सम्‍मान समारोह  


 उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक मे हुए निर्णयानुसार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अधीन कार्यरत अधिकारियों, प्रभारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य किए जाने के एवज में प्रतिवर्ष ''श्री महाकालेश्वर सेवक सम्मान समारोह'' आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसी क्रम में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री सुजान सिंह रावत द्वारा नियमावली, प्रक्रिया, आवेदन का प्रारूप एवं सम्‍मान राशि तय करने हेतु समिति गठित की गयी है। जिसमें उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी, सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी, श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी व सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव शामिल है। उक्‍त समिति सम्‍पूर्ण प्रस्‍ताव तैयार करके प्रशासक के समक्ष रखेगी। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के कर्मचारियों को आवेदन का प्रारूप दिया जा रहा है, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्‍यता, अन्‍य योग्‍यता, मंदिर में कितने वर्षों से कार्य कर रहे है की जानकारी, वर्तमान पद तथा वर्तमान कार्य के अतिरिक्‍त किये जा सकने वाले कार्य तथा पूर्व में किये गये विभाग/पद/कार्य व कार्य अनुभव की जानकारी, अगर किसी विभाग में कार्य करने के इच्‍छुक हो तो उसका विवरण, मंदिर की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में कोई सुझाव हो व अन्य जानकारियॉ आवेदन के माध्‍यम से चाही गयी है। सभी कर्मचारी आवेदन भरकर अपने प्रभारियों के माध्‍यम से गठित समिति के समक्ष प्रस्‍तुत करेंगें। दिसम्‍बर माह में श्री महाकालेश्‍वर सेवक सम्‍मान समारोह आयोजित किया जावेगा।


श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में वायरलेस पर चर्चा के लिए स‍भी अधिकारियों कर्मचारियों को दिये विभिन्‍न कोड


उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में मंदिर की व्‍यवस्‍थाओं में आपसी समन्‍वय बनाये रखने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने व आपातकाल हेतु मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी अधिकारियों, प्रभारियों एवं मुख्‍य स्‍थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को वॉकी-टॉकी सेट (वायरलेस) दिये गये है। अभी तक सभी सेट पर सूचनाए देते समय एक-दूसरे का नाम ले‍कर बात कर रहे थे। सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव द्वारा सभी अधिकारियों, शाखा प्रभारियों तथा शाखा के अर्न्‍तगत कार्य करने वाले कर्मचारियों हेतु अलग-अलग कोड दिये गये है, जिससे वायरलेस पर कर्मचारी का नाम न लेकर उक्‍त कोड से संबोधित किया जा रहा है। जिससे मंदिर में सुरक्षा व व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चलती र‍हें।


प्रारंभ में यह व्‍यवस्‍था प्रायोगिक तौर पर लागू की गयी थी। अब विगत 2 माह से इसी कोड व्‍यवस्‍था के माध्‍यम से मंदिर में कार्य किया जा रहा है।


श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के कंट्रोल रूम के माध्‍यम से  व्‍यवस्‍थाओं का सुचारू रूप से संपादन किया जा रहा है


उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में मंदिर की सुरक्षा, दर्शन व्‍यवस्‍‍था, अन्‍य प्र‍कल्‍पों की जानकारी, मंदिर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने हेतु श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के परिसर में कंट्रोल रूम स्‍थापित है। कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मचारी द्वारा सतत मंदिर प्रांगण में लगे कैमरों के माध्‍यम से मंदिर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मचारी द्वारा दिन में तीन बार सभी अधिकारियों, प्रभारियों एवं मुख्‍य स्‍थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को वॉकी-टॉकी सेट (वायरलेस) पर उनकी लोकेशन ली जाती है तथा उनको आ रही समस्‍याओं के संबंध में पूछा जाता है, और संबंधित अधिकारी को सूचना देकर सुनिश्चित किया जाता है कि, कार्य व्‍यवस्थित रूप में चल रहा है। जिसकी दैनिक रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिससे व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चल सके।


       कंट्रोल रूम में दैनिक विवरण रजिस्‍टर (रोजनामचा) भी रखा गया है, जिसमें वहा ड्यूटीरत कर्मचारी के माध्‍यम प्रतिदिन की घटनाओं की जानकारी लिखी जाती है, तथा संबंधित को उस संबंध में अवगत करवाया जाता है, जिससे मंदिर की व्‍यवस्‍था सुचारू रूप से चलती रहे। समय -समय पर उक्‍त रजिस्‍टर का अवलोकन प्रशासक द्वारा किया जाता है। प्रशासक को कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मचारी द्वारा व्‍हाटसप के माध्‍यम से भी जानकारी दी जाती हैं। मंदिर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने हेतु मंदिर के आंतरिक एवं बाहरी परिसर में कैमरे लगाकर सी.सी.टी.व्‍ही. के माध्‍यम से सतत निगरानी की जा रही है।