शिल्प मेले में झोंकर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति


उज्जैन ।  हथकरघा एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजक जिला पंचायत उज्जैन प्रायोजक आयुक्त हस्तशिल्प करघा एवं हस्तशिल्प मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 8 नवंबर 2019 से 18 नवंबर 2019 तक स्थान कालिदास शिल्प मेला प्रांगण उजजैन में आयोजित किया  जा  रहा  है। मेला मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की होने वाली प्रस्तुति में दिनांक 9 नवंबर को सांस्कृतिक मंच पर प्रसिद्ध राष्ट्रीय कबीर भजन गायक बाबूलाल धौलपुरे और दिनेश कुमार धौलपुरे एवं टीम ग्राम झोंकर के द्वारा कबीर गायन मालवी लोक भजन भक्ति संगीत मीराबाई संत रविदास रामकृष्ण आदि गीत भजन की प्रस्तुति दी गई धौलपुरे टीम में आदर्श धौलपुरे अशोक कुमार मनु लाल धौलपुरे बाबू लाल राजोरिया कन्हैया लाल परिहार आदि शामिल रहे मेले में उपस्थित जनों ने कार्यक्रम का देर रात्रि तक लुफ्त उठाया।