राफेल विमान खरीदी के मामले में जिस प्रकार पूरी कांग्रेस और कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा झूठ बोलकर पूरे देश को भ्रमित करने का कार्य किया है वो अक्षम्य है और इस बात के लिए राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को देश से और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ये बात सांसद अनिल फिरोजिया ने भाजपा नगर जिला उज्जैन द्वारा आयोजित रैली कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता एवम आमजन को संबोधित करते हुए कही !
राफेल मामले को क्लीनचिट देने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी द्वारा 16 नवम्बर को सम्पूर्ण भारत मे प्रदर्शन किया गया , इसी तारतम्य में उज्जैन भाजपा द्वारा भी जिलाध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में स्थानीय शहीद पार्क से टॉवर चौराहे तक रैली निकाल कर देश की जनता को भ्रमित करने एवं देश के प्रधानमंत्र पर व्यक्तिगत आरोप लगाने हेतु राहुल गांधी द्वारा देश की जनता से माफी मांगने की मांग की गयी ! यहां उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया !
कार्यकर्ताओं एवम आमजन को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि झूठ बोलना और जोर से बोलना ये कांग्रेस की परंपरा रही है , जिसका निर्वहन तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष राहुल गांधी ने भी किया इस देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर आधारहीन एवम अनर्गल आरोप लगाकर ! श्री फिरोजिया ने कहा कि एक झूठ राहुल गांधी ने मंदसौर में भी बोला था जिसका खामियाजा इस प्रदेश के किसान के साथ साथ प्रदेश की माता बहनें , प्रदेश का युवा , प्रदेश का गरीब और समूचा मध्यप्रदेश आज भी भुगत रहा है ! इस प्रदेश का किसान कर्जमाफी के रूप प्रदेश का युवा बेरोजगारी भत्ते के रूप में महिलाएं समूह लोन के रूप में बोले गए झूठ की बांट आज भी जोह रहे हैं ! फिरोजिया ने कहा कि काँग्रेस नेताओं के साथ साथ राहुल गांधी भी झूठ बोलते है , फिरोजीया ने राहुल गांधी को झूठा और बल्फ मास्टर कहते हुए कहा की तुमने इस देश के प्रधानमंत्री के लिए झूठ बोलकर इस देश की जनता को भृमित करने जैसा घौर पाप किया है और इस पाप के लिए तुम्हे पूरी कांग्रेस के साथ इस देश की जनता और उनके प्रधान सेवक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिये !
उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन ने रैली को संबोधित करते हुए कहा की सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं इस निर्णय ने एक बार फिर इस बात को सिद्ध किया है सच के सामने की झूठ ज्यादा समय तक टिक नहीं सकता है , परंतु राहुल गांधी ने झूठ फैलाकर इस देश की जनता को भ्रूमित करने और देश के प्रधानमंत्री पर लांछन लगाने का अक्षम्य अपराध किया है उसके लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए ! श्री जैन ने काँग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबी ये काँग्रेस पार्टी अपने 60 वर्षों के कार्यकाल की तुलना मोदी सरकार के 60 माह से करले , जो इस देश की सुरक्षा एवं विकास कार्य मोदी सरकार ने 60 माह मे किए हैं वो काँग्रेस अपने 60 वर्षों के कार्यकाल मे भी नहीं कर पाई , अगर इन 60वर्षों मे काँग्रेस ने कुछ किया है तो वो सिर्फ और सिर्फ भ्रूष्टाचार किया है !
भारतीय जनता पार्टी नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की बाल दिवस के अवसर पर एक ऐसे बालक को
न्यायालय ने माफी मांगने हेतु प्रेरित किया जो अपनी नासमझी के चलते इस देश मे झूठ फैलाने का कार्य कर रहे थे ! जोशी ने कहा की लगभग
150 वर्ष पुरानी पार्टी के लिए ये बड़े ही शर्म का विषय है की पूरे लोकसभा चुनाव के दौरान एक मनगढ़ंत नारे को लेकर वो जनता मे भ्रम का वातवरण
बनाने का प्रयास करती रही आज कोर्ट ने उसे क्लीनचिट देते हुए उस मनगढ़ंत नारे चौकीदार चौर है के लिए फटकार लगाते हुए माफी मांगने हेतु
प्रेरित किया ! आज पूरी काँग्रेस को पश्चाताप करते हुए इस देश से माफी मांगने की आवश्यकता है ! इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल , महापौर
श्रीमति मीना जोनवाल ने भी संबोधित किया !
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा अध्यक्ष प्रकोष्ठ , विभाग संयोजक एवं बड़ी संख्या मे कार्यकर्तागण शामिल हुए !
कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश गिरि