पेट्रोल पंप संचालक, कांग्रेस युवा नेता में कहा सुनी हुआ हंगामा,


शाक्यवार पेट्रोल पंप पर प्लास्टिक केनों में डीजल देने की बात को लेकर  हुआ विवाद,  पुलिस ने कराया मामला शांत
ब्यावरा। राजगढ़ रोड स्थिति शाक्यवार पेट्रोल पंप के नाम से जाने वाले में रिद्धि ऑटोमोबाईल्स ब्यावरा द्वारा प्लास्टिक केनों में डीजल देने की बात को पेट्रोल पंप संचालक और एक  नेता में कहा सुनी हो गई जिससे हंगामा होने लगा जिस पर सिटी थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुचकर और मामले को शांत कराया i
पंप पर नही है हवा, की व्यवस्था
एक ओर शाक्यवार पम्प संचालक नियमों की बात करता है तो वही दूसरी ओर सारे नियमा कायदे को दर किनारे रख पेट्रोल पंप पर लोगों की दी जाने वाली सुविधाओं की धज्जिया भी उडा रहा है। नगर के बीचों संचालित पम्प किसी भी जिम्मेदार ने अभी तक आकर नही देखा। जबकि आए दिन नगर में जिम्मेदार अधिकारियों का अना जाना लगा रहता है। पेट्रोल पंप संचालक ने हवा के नाम पर एक खराब पडा हुआ कम्प्रेसर रखा हुआ जो केवल हवा के नाम पर सोफीस बना हुआ है। लेकिन इस तरह किसी कि दादागिरी नही चलने दी जायेगी अब नियोमों के आधार पर ही बात होगी। 
इनका कहना
मुझे सूचना प्राप्त हुई की शाक्यवार पेट्रोल पंप पर केंनों में डीजल नही देने की बात पर कुछ लोगों द्वारा हंगमा किया जा रहा है जिस पर हम लोग मौके पर पहुचें और उनका समझाईस दी जिससे वह मान गए आ और मामले को शांत करा दिया गया कोई विषेष बडी बात नही थी। 
डीपी लोहिया, सिटी थाना प्रभारी ब्यावरा 
हमारे पास शासन के द्वारा दिया गया आदेष हैकि किसी भी व्यक्ति को केनों में डीजल नही दिया जाए,सुबह कुछ लोग प्लास्टिक की केनों में डीजल लेने आए हमारे द्वारा नही दिए जाने पर विवाद करने लगे जिसकी सूचना हमारे द्वारा पुलिस को दी गई। 
धमेन्द्र शाक्यवार, संचालक मै रिद्वि आटोमोबाईल्स ब्यावरा