पदम नारायण मंदिर में लगा छप्पन भोग अन्नकूट का भी आयोजन किया गया
उज्जैन। वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर रविवार को छीर सागर स्थित श्री नारायण के 18 अवतार पदम नारायण मंदिर पर अनूठा अन्नकूट 56 भोग लगाया गया जिसमें 11100 श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया स्वच्छ भारत अभियान श्रद्धालुओं को स्वच्छता का संदेश दिया। । पौधों से सजावट और सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग नहीं कर पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अति बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि पदम नारायण मंदिर बरसों पुराना मंदिर शिरसागर कुंड के पास स्थित हैं वर्ष में दो बार बड़ी धूमधाम से चेती नवरात्रि पर वार्षिक उत्सव का भी आयोजन किया जाता है ढोल ग्यारस पर मंदिर की ओर से ढोल भी निकाले जाते हैं यह जानकारी राजेंद्र निगम द्वारा दी गई